5:46 am Sunday , 20 April 2025
Breaking News

‘आमी जे तोमार’ पर परफॉर्म करते हुए स्टेज पर गिरीं Vidya Balan

नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस को 17 साल बाद पुरानी मंजुलिका के तौर पर विद्या बालन देखने को मिलेंगी। इसके अलावा कास्ट में तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव और अन्य कलाकार नजर आएंगे।

इस बार फैंस को आमी जे तोमार 3.0 में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित का फेस ऑफ देखने को मिलेगा। फिल्म के ट्रेलर को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार दो मंजुलिका नजर आएंगी जैसा कि इसके लेटेस्ट पोस्टर से भी साफ जाहिर हो रहा है। फिल्म के पॉपुलर गाने आमी जे तोमार को मुंबई में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया। साल 2007 में विद्या ने इस ट्रैक पर खूबसूरत डांस पेश किया था। रॉयल ओपेरा हाउस में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित एक दूसरे के साथ स्टेज शेयर करती हुई नजर आईं।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …