मुंबई। गिल्टी और मोनिका ओ माय डार्लिंग फिल्मों की अभिनेत्री आकांक्षा रंजन कपूर (Akansha Ranjan Kapoor) समृद्ध परिवार से हैं। उसके बावजूद वह दीपावली पार्टी पर ज्यादा खर्च करने के बजाय दोस्तों संग कपड़े शेयर करने को एक अच्छा तरीका मानती हैं।
कंफर्टेबल कपड़े पहनना है पसंद
पिछले दिनों फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) की दिवाली पार्टी (Diwali Party) में शामिल हुई आकांक्षा कहती हैं कि मैं फैशन कॉन्शस नहीं हूं। हालांकि इस इंडस्ट्री में लुक को लेकर सजग रहना पड़ता है। मेरे लिए सबसे अच्छी दीपावली पार्टी वो है, जिसमें आरामदायक कपड़े पहनकर शामिल हो सकूं।
दोस्तों के कपड़े करती हैं शेयर
आकांक्षा ने कहा, “मुझे कपड़े रिपीट करने में भी दिक्कत नहीं होती। शेयरिंग फिजूलखर्जी से बचने का अच्छा तरीका है। मैं दोस्तों संग आउटफिट शेयर करती हूं। इससे आपके बीच रिश्ता भी मजबूत होता है। इस बार एक दिवाली पार्टी में अपनी बेस्ट फ्रेंड की पुरानी साड़ी पहनूंगी।”