नई दिल्ली। अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) दीवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज होने वाली है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही ऑडियंस के बीच इसको लेकर काफी ज्यादा बज है। रूह बाबा और मंजुलिका को देखने के लिए लोग बेताब हैं। वहीं फिल्म की मेजर कास्ट में भी बड़ा बदलाव हुआ है जहां कुछ पुराने चेहरों के साथ नए चेहरे देखने को मिलेंगे।
17 साल बाद वापस लौटेगी पुरानी मंजुलिका
हॉरर-कॉमेडी की पहली किस्त में अक्षय कुमार और विद्या बालन की जोड़ी नजर आई। अगर कड़ी में कार्तिक आर्यन और तब्बू को कमान सौंपी गईं। दोनों ने अपना किरदार बखूबी निभाया। अब भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन तो हैं ही साथ ही साथ ही विद्या भी 17 साल बाद मंजुलिका का रूप धारण करके लोगों को डराने लौट रही हैं। उनके साथ नई मंजुलिका की भूमिका निभा रही माधुरी दीक्षित नेने भी शामिल होंगी।