मुंबई। दीपावली में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) भी उत्साह के साथ दीपावली मनाती हैं। आने वाले दिनों में वह वेब सीरीज डायनेस्टी (Dynasty) में नजर आएंगी। दीपावली की तैयारियों को लेकर दैनिक जागरण के साथ बातचीत में रवीना टंडन ने चटपट सवालों के झटपट जवाब दिए।
आपके लिए दीपावली का अर्थ क्या है?
मेरे लिए इसका अर्थ रोशनी, खुशी और नई शुरुआत है। यह आत्मनिरीक्षण और प्रियजनों के साथ बेहतरीन पल बिताने का समय है। घर की सफाई और सजावट की परंपरा से जहां मन प्रसन्न हो उठता है तो वहीं शारीरिक और भावनात्मक रूप से भी हम बेहतर महसूस करते हैं। इस बार मेरा जन्मदिन दीप पर्व के सप्ताह में पड़ रहा है, इसलिए यह और भी खास है।