12:52 am Sunday , 20 April 2025
Breaking News

‘उसे भैया बोला करो…’ जब Pankaj Tripathi की पत्नी मृदुला को उनकी मां ने दिया था सख्त निर्देश

नई दिल्ली। अभिनेता पंकज त्रिपाठी की शादी को 19 साल हो गए हैं। एक्टर ने पत्नी मृदुला से लव मैरिज की थी। लेकिन शादी के इतने साल बीतने के बाद भी उनकी जिंदगी का संघर्ष आसान नहीं हुआ।

अब उनकी पत्नी मृदुला ने अपनी निजी जिंदगी और समाज की कुरीतियों के बारे में खुलकर बात की है। मृदुला ने कन्वर्सेशन्स विद अतुल यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी शादी को अभी तक उनकी सास यानी पंकज त्रिपाठी की मां ने एक्सेप्ट नहीं किया है।

कैसे हुई थी पंकज त्रिपाठी से मुलाकात?
मृदुला ने बताया कि वह पहली बार पंकज से अपने भाई की शादी पर मिली थीं। यह पहली नजर का प्यार था, लेकिन उनके समुदाय में प्रेम विवाह को लोग बुरी नजर से देखते हैं इसलिए उन्हें अपने रिश्ते को अपने परिवारों से छिपाकर रखना पड़ा। उस समय मृदुला 9वीं कक्षा में थी और पंकज 11वीं में थे। दोनों छुप-छुप कर मिला करते थे। पंकज त्रिपाठी की बहन की शादी मृदुला के भाई से हुई है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …