11:00 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

हमास के हर ठिकाने को ध्वस्त कर रहा इजरायल, गाजा पर स्कूल हमले में 17 की मौत

यरुशलम। इजरायल का गाजा पट्टी में हमला जारी है। उसने गुरुवार को मध्य गाजा के नुसरत शिविर में एक स्कूल को निशाना बनाया। इसमें बच्चों समेत 17 फलस्तीनी मारे गए और 42 घायल हो गए। दक्षिणी लेबनान में भी इजरायल के हमले की खबर है। इस घटना में पांच इजरायली सैनिकों की मौत होने के साथ सात जवान घायल हो गये। उधर लेबनानी सेना ने भी कहा कि इजरायली हमले में उसके एक अधिकारी समेत तीन सैनिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

इजरायली सेना के अनुसार, उसने नुसरत में एक परिसर में हमास के कमान और नियंत्रण केंद्र को निशाना बनाया, जिसका पहले एक स्कूल के तौर पर उपयोग किया जाता था। जबकि फलस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि शरणार्थी शिविर बने एक स्कूल पर हमला किया गया। इजरायल ने बुधवार को भी गाजा में कई स्थानों पर हमला किया था। इसमें 42 लोग मारे गए थे। इजरायल ने हाल के महीनों में ऐसे कई स्कूलों को निशाना बनाया, जिन्हें आश्रय स्थलों के रूप में बदला गया।

हमास आतंकियों को निशाना बना रहा
इजरायल कहता है कि वह नागरिकों के बीच छिपे हमास आतंकियों को निशाना बना रहा है। हालांकि हमलों में अक्सर ही महिलाएं और बच्चे भी मारे जा रहे हैं। हमास ने सात अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजरायल में बड़ा हमला किया था, जिसमें करीब 1200 लोग मारे गए थे। इसके बाद इजरायल ने गाजा में सैन्य अभियान शुरू किया। इसमें अब तक 42,847 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने विदेश मंत्री को दिलाई शपथ

अमेरिका में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के एक दिन बाद उपराष्ट्रपति जेडी …