12:54 am Sunday , 20 April 2025
Breaking News

क्या शेयर बाजार पर बरस रही मां लक्ष्मी की कृपा? पिछली दीवाली के बाद से कितना मिला रिटर्न

नई दिल्ली। दीवाली पर निवेशक शुभ मुहूर्त में बाजार में ट्रेडिंग करते हैं, ताकि मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे। वाकई में बाजार पर मां लक्ष्मी की कृपा बरस रही है। पिछली दीवाली से लेकर अब तक बाजार में लगभग 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिख रही है। सेंसेक्स 62,000 से 80,000 अंक को पार कर गया है।

वहीं, इक्विटी म्यूचुअल फंड ने तो पिछले एक साल में 50 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। एचडीएफसी डिफेंस फंड और एलआईसी एमएफ इन्फ्रा फंड ने तो पिछले एक साल में क्रमश: 73 और 65 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

हालांकि पिछले एक साल में कुछ चुनिंदा शहरों के प्रॉपर्टी बाजार ने भी 30 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है, लेकिन बाजार और म्युचुअल फंड का रिटर्न सभी निवेशकों के लिए एक समान है चाहे वह गांव में या फिर दिल्ली-मुंबई में रहकर निवेश कर रहा हो।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका…दोनों के भाव स्थिर, जानें ताजा रेट्स

सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको आज के भावों के बारे में जान लेना चाहिए. अगर …