12:55 am Sunday , 20 April 2025
Breaking News

Ravichandran Ashwin के नाम जुड़ा WTC का वर्ल्ड रिकॉर्ड, पुणे टेस्ट में रचा कीर्तिमान

नई दिल्ली। R Ashwin WTC Record। भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पुणे टेस्ट में दो विकेट लेने के साथ ही इतिहास रच दिया है। दो विकेट लेने के साथ ही अश्विन WTC इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन को पछाड़ दिया है।

R Ashwin बने WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
दरअसल, मौजूदा समय में आर अश्विन (Ravichandran Ashwin WTC Record) के नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 188 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन दो विकेट लिए और विकेट की संख्या को 188 तक पहुंचाया। इस तरह उन्होंने नाथन लियोन को पीछे छोड़ दिया और WTC इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। नाथन के नाम इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए WTC इतिहास में सर्वाधिक विकेट (187) का रिकॉर्ड था।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

नहीं रूक रहा ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला, बिग बैश लीग में मचा रहे हैं तबाही

बिग बैश लीग में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। 19, जनवरी …