नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा के साथ भारत के बढ़ते तनाव को लेकर साफ किया कि कनाडा दोहरा चरित्र अपनाता है। उन्होंने कहा कि कनाडा को तब कोई दिक्कत नहीं होती है जब उनके राजनयिक भारत में हमारी सेना और पुलिस की जानकारी इकट्ठा करते है। वहीं, हमारे राजनयिकों पर पाबंदी लगा दी जाती है।
यह कनाडा का दोहरा रवैया नहीं है तो क्या है? साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया के समीकरण अब बदल रहे हैं। विश्व में शक्ति संतुलन बदल रहा है। ऐसे में पश्चिम के देश इसे पचा नहीं पा रहे। हालांकि, सभी पश्चिम देश एक जैसे नहीं हैं।