नई दिल्ली। Kagiso Rabada 300 Test Wickets। साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच 21 अक्टूबर से खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया।
ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम को चलता किया। इस विकेट को लेने के साथ ही उन्होंने टेस्ट में अपने 300 विकेट पूरे किए। काफी लंबे समय से वह साउथ अफ्रीका के लिए खेल रहे हैं और अपने 65वें टेस्ट मैच में उन्होंने 300 विकेट का आंकड़ा पार किया।