नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका की टीम इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है। दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी जिसकी शुरुआत आज से हो रही है। ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से ये सीरीज काफी अहम है। खासकर भारत के लिए। भारत को हाल ही में बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसलिए भारत के लिए ये सीरीज और ज्यादा जरूरी हो गई है।
साउथ अफ्रीका की टीम इस समय डब्ल्यूसीटी प्वाइंट्स टेबल में 38.89 प्रतिशत के साथ छठे स्थान पर है। उसे अभी छह मैच खेलने हैं। देखा जाए तो ये कागजों पर साउथ अफ्रीका के लिए बहुत आसान मुकाबले हैं। बांग्लादेश के बाद साउथ अफ्रीका को श्रीलंका और फिर पाकिस्तान के खिलाफ दो-दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।