नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज एक दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (काशी) पहुंचे हैं। यहां PM मोदी ने आरजे शंकर नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कांची कामकोटि पीठम के जगद्गुरु शंकर विजयेंद्र सरस्वती स्वामीगल ने पीएम की तारीफों के पुल भी बांधे।
कांची शंकराचार्य ने रविवार को पीएम मोदी की प्रशंसा की और NDA के लिए एक नया संक्षिप्त नाम “नरेंद्र दामोदरदास का अनुशासन” भी गढ़ा, जो बदले में प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा और कल्याण पर केंद्रित शासन के एक मॉडल को दर्शाता है।