नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के आठ वर्ष पूरे होने के अवसर पर रविवार को तीन और क्षेत्रीय हवाई अड्डों का उद्घाटन किया। इनमें मध्य प्रदेश का रीवा, उत्तर प्रदेश का सहारनपुर और छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर हवाई अड्डा शामिल है।
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से वर्चुअल तरीके से इन तीन हवाई अड्डों का उद्घाटन किया। देश के छोटे-छोटे शहरों को आपस में हवाई यात्रा से जोड़ने के लिए रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत आठ साल पहले 21 अक्टूबर को उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) स्कीम लांच की गई थी। इसका नतीजा हुआ कि बिहार के दरभंगा तो ओडिशा के झारसुगुडा से दिल्ली जैसे बड़े शहर की हवाई यात्रा संभव हो गई और छोटे शहर के लोग हवाई यात्रा करने लगे।