नई दिल्ली। हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश के तीन एनबीएफसी और सचिन बंसल की नवी फिनसर्व पर कार्रवाई की है। इस कार्रवाई को लेकर आज केंद्र बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Gov Shaktikanta Das) ने कहा कि आरबीआई पुलिस कर्मी के तौर पर काम नहीं करता है। आरबीआई केवल फाइनेंशियल मार्केट पर निगरानी रखता है और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई करता है।
बता दें कि गुरुवार को आरबीआई ने सचिन बंसल की नवी फिनसर्व और तीन अन्य एनबीएफसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। आरबीआई के निर्देश के अनुसार अब यह वित्तीय संस्थान 21 अक्टूबर 2024 के बाद से कोई लोन की स्वीकृति और वितरण नहीं कर पाएंगे।