नई दिल्ली। फेस्टिवल सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में फेस्टिवल के शुरुआत के साथ ही गोल्ड की डिमांड बढ़ गई है। गोल्ड की डिमांड बढ़ने और भू-राजनीतिक गतिविधियों की वजह से गोल्ड की कीमतों में भी तेजी आई है। आज भी सोने और चांदी के दाम में इजाफा हुआ है। सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दाम जारी कर दिये हैं।
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि त्योहारी सीजन के दौरान ग्राहकों की खरीदारी बढ़ने से घरेलू बाजार में कीमती धातुओं की मांग रिकॉर्ड स्तर पर मजबूत हो गई है। मध्य पूर्व में जारी तनाव और आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के कारण अनिश्चितता के बीच निवेशक पीली धातु को सुरक्षित ठिकाना मान रहे हैं।