नई दिल्ली। महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर इतिहास रच दिया। साल 2009 के बाद ऑस्ट्रेलिया पहली बार फाइनल का हिस्सा नहीं होगी। वहीं, साउथ अफ्रीका ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई। साथ ही पिछली बार फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया। साउथ अफ्रीका के लिए एनेके बोश ने नाबाद 74 रन की पारी खेली।
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने को बुलाया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। 7 के स्कोर पर 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट गंवाया। ग्रेस हैरिस महज 3 रन बनाकर आउट हुईं। अभी स्कोर 18 रन पर पहुंचा था कि जार्जिया वेयरहैम 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। हालांकि, बेथ मूनी एक छोर से रन बनाती रहीं।