नई दिल्ली। कुसल मेंडिस की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत श्रीलंका ने गुरुवार को तीसरे और अंतिम मैच में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर पहली बार टी20 सीरीज जीती। मेजबान टीम ने 163 रनों का लक्ष्य 12 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया, जिससे दांबुला में मौजूद दर्शक खुशी से झूम उठे।
कुसल मेंडिस मैच के हीरो रहे, जिन्होंने 48 गेंद पर नाबाद 68 रन बनाए। अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान पांच चौके और तीन छक्के जड़े। मेंडिस 44 के स्कोर थे तभी उन्हें जीवनदान मिला। रोस्टन चेस रिटर्न कैच पकड़ने में विफल रहे, जिससे श्रीलंकाई ओपनर ने इसका फायदा उठाया और मैच खत्म किया।