नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के बादशाह कहे जाने वाले शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने साल 1989 में टीवी शो फौजी से अपना करियर शुरू किया था। तब से लेकर आज तक उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई थी।
तीन दशक के करियर में शाह रुख खान ने सिनेमा को कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों से नवाजा है और 58 साल की उम्र में भी उनका चार्म खत्म नहीं हुआ। हाल ही में, उन्हें स्विट्जरलैंड में आयोजित लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में उन्होंने बताया कि वह कब तक फिल्मों में काम करना चाहते हैं।