12:54 am Sunday , 20 April 2025
Breaking News

Ajay Devgn और शिल्पा शिरोडकर की वो फिल्म जो कभी नहीं पहुंच पाई सिनेमाघर, मुंबई बम ब्लास्ट से था कनेक्शन

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में एक से एक बढ़कर एक्शन थ्रिलर देने वाले अजय देवगन (Ajay Devgn) जल्द ही सिंघम अगेन (Singham Again) से एक बार फिर सिनेमाघरों में भूचाल लाने के लिए तैयार हैं। हॉरर थ्रिलर शैतान (Shaitaan) के बाद अभिनेता एक्शन ड्रामा से दिवाली पर धमाका करेंगे। इस बीच हम आपको अभिनेता की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कभी सिनेमाघरों में नहीं उतर पाई।

अजय देवगन ने साल 1991 में फिल्म फूल और कांटे से डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद अभिनेता की किस्मत चमक उठी थी। उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई थी। इस दौरान उन्हें एक और फिल्म मिली, जिसमें बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) फेम शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) लीड रोल में थीं। यह फिल्म थी सिंगर (Singer)।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …