नई दिल्ली। मलाइका अरोड़ा की लाइफ पिछले दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजरी। कथित तौर पर उन्होंने इस साल की शुरुआत में अर्जुन कपूर से ब्रेकअप कर लिया और फिर पिछले महीने उन्होंने अपने पिता अनिल मेहता को खो दिया। एक्ट्रेस भले ही अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में ना रहती हों लेकिन अपनी फैशन च्वाइसेस को लेकर वो अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।
इसके अलावा मलाइका की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रहती है। अब हाल ही में ग्लोबलस्पा मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपनी लाइफ बिना किसी पछतावे के साथ जीना पसंद करती हैं। उन्होंने कहा कि मैंने जिंदगी में जो भी च्वाइसेस लीं उसने मेरी लाइफ को शेप करने में मदद की है।