11:47 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

आखिरी मौका! अगर अभी नहीं बने हैं मतदाता तो ऐसे करें आवेदन; महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में डाल सकेंगे वोट

नई दिल्ली। अगले महीने यानी नवंबर में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हैं। राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान 20 नवंबर को होंगे। 23 नवंबर को परिणामों की घोषणा होगी। महाराष्ट्र में 9.63 करोड़ कुल मतदाता हैं। अगर आप अपने आपको बतौर मतदाता पंजीकृत कराना चाहते हैं तो आपके पास मौका है। 19 अक्टूबर की रात 12 बजे से पहले मतदाता के तौर पर अपना नाम खुद दर्ज करा सकते हैं।

ऐसे करें ऑफलाइन आवेदन
खास बात यह है कि आप अपना पंजीकरण ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से करा सकते हैं। ऑफलाइन पंजीकरण के लिए आपको बीएलओ यानी बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क करना होगा। यहां आपको फॉर्म 6 दिया जाएगा। इस फॉर्म को सही तरीके से भरकर और आवश्यक दस्तावेज के साथ बीएलओ के पास जमा करा करना होगा। इसके साथ आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, 10वीं और 12वीं के अंकपत्र में से कोई दस्तावेज संलग्न करना होगा।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …