नई दिल्ली। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किस पार्टी की सरकार बनेगी और कौन मुख्यमंत्री का ताज पहनेगा इससे जुड़े सभी सवालों पर से मंगलवार को परदा हट जाएगा। दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित हो जाएंगे। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के लोगों का पिछले छह सालों से सरकार को लेकर चला रहा इंतजार खत्म हो जाएगा।
2014 में बनी थी पीडीपी-भाजपा गठबंधन की सरकार
जम्मू- कश्मीर में इससे पहले विधानसभा चुनाव 2014 में हुए थे। इसके बाद वहां पीडीपी और भाजपा गठबंधन की सरकार बनी थी, हालांकि ये सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पायी थी और समय से पहले गिर गई थी। बाद में नंबर 2018 में विधानसभा को भी भंग कर राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था। तभी से वहां फिर से चुनाव की मांग उठ रही थी।