नई दिल्ली। पिछले हफ्ते शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। निेवशकों को 16 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान का सामना करना पड़ा। बाजार में आई भारी गिरावट की वजह से स्टॉक मार्कट में एम-कैप (Mcap) भी घट गया।
मार्केट कैप के लिहाज से टॉप-10 फर्मों में से न फर्म को संयुक्त 4,74,906.18 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। अगर टॉप लूजर की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के एम-कैप में भारी गिरावट आई।