नई दिल्ली। भारतीय टीम के बल्लेबाज सरफराज खान ने ईरानी कप में मुंबई की तरफ से खेलते हुए रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जमाया। इसके साथ ही सरफराज ने अपने पिता और परिवार से जो वादा किया था वो पूरा करके दिखाया।
ईरानी कप से कुछ दिन पहले सरफराज के भाई मुशीर खान कार एक्सीडेंट में चोटिल हो गए थे। वह इस मैच के लिए ही आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे तभी उनकी कार पलट गई। इसमें उनके पिता नौशाद खान भी बैठे थे।