11:53 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

Samantha के सपोर्ट में आए Ram Charan, मंत्री कोंडा सुरेखा के विवादित बयान को बताया निराधार

नई दिल्ली। सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के बारे में तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। उन्हें एक बयान ने उसे वक्त तहलका मचा दिया था जब उन्होंने कहा कि नागा चैतन्य और सामंथा का तलाक बीआरएस प्रेजिडेंट केटी रामा राव की वजह से हुआ है।

सामंथा ने जताई थी नाराजगी
कोंडा के इस बयान के बाद सामंथा ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करके उन्हें पॉलिटिक्स से दूर रखने और लोगों की निजता का सम्मान करने के लिए कहा था। एक्ट्रेस ने लिखा था,’हमने इसे प्राइवेट रखा,लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि इस बारे में गलत बयान दिए जाएं। मेरा तलाक दोनों की सहमति से हुआ। अपने पॉलिटिकल मैटर को मेरे नाम से दूर रखें।’

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …