नई दिल्ली। भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का आज जन्मदिन है। पंत 27 के हो गए हैं। उनका जन्म 4 अक्तूबर 1997 को उत्तराखंड में हुआ था। वहां से पंत दिल्ली आए और यहीं से क्रिकेट खेलने लगे। पंत के बर्थडे के मौके पर उनके फैंस जमकर बधाइयां दे रहे हैं। आईसीसी की चेयरमैन जय शाह ने भी पंत को बधाई दी है। जय शाह ने पोस्ट में जमकर पंत की तारीफ की है और उन्हें दूसरों के लिए प्रेरणा बताया है।
पंत इस समय भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पंत ने बेहतरीन शतक जमाया था। वह अपने मस्ती-मजाक के लिए भी काफी जाने जाते हैं।