नई दिल्ली। पश्चिम एशिया के बिगड़ते हालात के बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान पश्चिम एशिया के हालात पर चिंता जताते हुए मोदी ने नेतन्याहू से कहा कि भारत इस क्षेत्र में शांति स्थापित करने में मदद करने को लेकर प्रतिबद्ध है।
इजरायली समकक्ष के साथ हुई बातचीत के बारे में मोदी ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, ‘आतंकवाद का हमारी दुनिया में कोई स्थान नहीं है। यह जरूरी है कि हम क्षेत्रीय तनाव को बढ़ने नहीं दें और सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करें। यथाशीघ्र शांति और स्थिरता के लिए हो रहे प्रयासों के लिए हरसंभव मदद को भारत प्रतिबद्ध है।’