10:56 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

आत्मनिर्भर भारत की ओर एक और कदम: भारतीय सेना को मिलेगी Quantum Key Distribution तकनीक

नई दिल्ली। आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत भारतीय सेना ने सोमवार को इनोवेशन फॉर डिफेंस एक्सीलेंस (आइडीईएक्स) के माध्यम से आठ अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए हैं। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, क्युनू लैब्स ने आइडीईएक्स के तहत ओपन चैलेंज 2.0 में 200 किमी Single Hop Quantum key distribution का प्रस्ताव दिया था।

क्यूनु लैब्स के साथ किए गए अनुबंध
यह एल्गोरिथम-आधारित एन्कि्रप्शन सिस्टम का स्थान लेगा। इससे सुरक्षा और मजबूत होगी। जेनरेशन ऑफ क्वांटम सिक्योर की (क्वांटम की डिस्ट्रीब्यू्शन) की खरीद के लिए क्यूनु लैब्स के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए थे। इस अनुबंध पर नई दिल्ली में सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एनसी राजा सुब्रमणि की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए थे।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

ट्रैक के घुमावदार होने और ब्रेक लगाने की दूरी…, इन वजहों से नहीं टल पाया रेल हादसा

उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव में हुई ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 13 …