नई दिल्ली। लगातार तीसरी बार पद संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकार के 100 दिन के कार्यकाल के भीतर रूस, यूक्रेन और पोलैंड समेत सात देशों की यात्रा की और कई महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल हुए।
विदेश मंत्रालय ने वैश्विक कूटनीतिक मोर्चे पर सरकार को सफल बताते हुए कहा कि अपने तीसरे कार्यकाल में पीएम मोदी ने सबसे पहले इटली में जी7 लीडर्स आउटरीच बैठक में हिस्सा लिया। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आमंत्रण पर जुलाई में उन्होंने रूस की यात्रा करते हुए 22वें भारतीय-रूसी वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लिया।