नई दिल्ली। Jasprit Bumrah Bowled Mushfiqur Rahim: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट का चौथे दिन का खेल खेला जा रहा है। कानपुर में शुरुआती दिन तीन से बारिश और खराब रोशनी के कारण मैच नहीं हो सका था। पहले दिन 35 ओवर का खेल हुआ था, जिसके बाद मैच तीसरे दिन भी गीली आउट फील्ड के चलते नहीं हो सका।
चौथे दिन कानपुर का मौसम बिल्कुल साफ है और सुबह खिली धूप के चलते मैच समय पर शुरू हुआ। चौथे दिन की शुरुआत में ही भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह ने सफलता दिलाई। बुमराह ने बांग्लादेश के भरोसेमंद मुश्फिकुर रहीम को अपना शिकार बनाया।