नई दिल्ली। बारिश के कारण दो दिन बर्बाद होने के बाद सोमवार को कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच का खेल शुरू हो सका। मैच के चौथे दिन बारिश नहीं आई और मैदान भी खेलने लायक रहा जिसके चलते अंपायरों ने दोनों टीमों को मैदान पर उतारा। बांग्लादेश ने पहले सेशन में ही अपने विकेट खोने शुरू कर दिए। लेकिन सबसे बड़ा विकेट शाकिब अल हसन का रहा जिनका मोहम्मद सिराज ने हैरान करने वाले कैच लपका।
बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 107 रनों के साथ की थी। चौथे दिन उसने अपने बड़े विकेट खो दिए। सिराज ने बेहतरीन कैच पकड़ टीम की सबसे बड़ी उम्मीद शाकिब को पवेलियन की राह दिखाई। ये विकेट लिया अश्विन ने लेकिन अगर सिराज ने जो एफर्ट लगाया है वो नहीं लगाते तो ये विकेट नहीं मिल पाता।