नई दिल्ली। भारत के सभी शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) अलग हैं। इनकी कीमतों को रोज सुबह 6 बजे अपडेट किया जाता है। तेल की कीमतों को अपडेट करने की जिम्मेदारी देश की मुख्य ऑयल मार्केटिंग कंपनी जैसे- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 28 सितंबर 2024 (शनिवार) के लिए फ्यूल प्राइस अपडेट कर दिया है। आज भी सभी शहरों में इनके दाम जस के तस बने हुए हैं। चूंकि, सभी शहरों में इनके दाम अलग हैं तो गाड़ीचालक को लेटेस्ट रेट चेक करने के बाद ही फ्यूल भरवाना चाहिए। आइए, जानते हैं कि आज आपके शहर में 1 लीटर पेट्रोल-डीजल की कीमत क्या है।