2:49 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

Share Market Open: छुट्टी वाले दिन खुला है मार्केट, BSE नहीं NSE पर होगा ट्रेडिंग सेशन

नई दिल्ली। शेयर बाजार (Share Market) हर शनिवार और रविवार को बंद रहता है। लेकिन कई बार स्पेशन ट्रेडिंग सेशन (Special Trading Session) की वजह से बाजार खुला रहता है। आज भी वैसा ही हो रहा है। जी हां, आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(NSE) में ट्रेडिंग सेशन होगा। एनएसई ने इसकी जानकारी कल बाजार बंद होने के बाद दी थी।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सर्कुलर के अनुसार 28 सितंबर 2024 (शनिवार) यानी आज Mock Trading Sessions के तहत बाजार खुला रहेगा। बता दें कि इससे पहले भी कई बार स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के लिए छुट्टी वाले दिन शेयर बाजार खुले हैं।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका…दोनों के भाव स्थिर, जानें ताजा रेट्स

सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको आज के भावों के बारे में जान लेना चाहिए. अगर …