नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गिनती दुनिया के महान गेंदबाजों में होती है। उनके खिलाफ रन बनाना बहुत मुश्किल माना जाता है। इसका कारण है उनकी पेस और बेहतरीन स्विंग। लेकिन इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टन ने स्टार्क की तेजी और स्विंग दोनों की हवा निकाल दी। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में खेले गए चौथे वनडे में स्टार्क के नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया जो उनके देश का कोई खिलाड़ी नहीं चाहता था।
इस मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 186 रनों से हरा दिया और इसी के साथ इंग्लिश टीम ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है। लिविंगस्टन ने इस मैच में 27 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और सात छक्के मारे। उनके अलावा हैरी ब्रूक ने 58 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली।