नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया है। पहले दिन बारिश के कारण पूरे दिन का खेल नहीं हो सका जिससे फैंस निराश दिखे। भारत ने पहले दिन तीन विकेट हासिल किए। जिसमें से एक विकेट दिलाने में ऋषभ पंत का अहम रोल रहा। पंत ने रविचंद्रन अश्विन को जो सलाह दी वो काम आई और अगली ही गेंद पर ऑफ स्पिनर को विकेट मिल गया।
पहले दिन शुक्रवार को 35 ओवरों का ही खेल हो सका। बांग्लादेश ने इतने ओवरों में तीन विकेट खोकर 107 रन बनाए। मोमिनुल हक 40 और मुश्फीकुर रहीम छह रन बनाकर खेल रहे हैं।