नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने श्रमिकों को दीवाली से पहले ही तोहफा दे दिया है। जी हां,सरकार ने निर्माण, खनन और कृषि जैसे क्षेत्रों में मजदूरी करने वाले श्रमिकों की मजदूरी बढ़ा दी। न्यूनतम मजदूरी बढ़ने से श्रमिकों को वित्तीय सहायता मिलेगी।
कितनी बढ़ी मजदूरी दर
केंद्र सरकार ने उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) में श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी में 2.40 अंक का इजाफा किया। नए दर के हिसाब से श्रमिकों की मजदूरी 783 रुपये प्रतिदिन यानी मासिक 20,358 रुपये होगी। वहीं, चौकीदारों के लिए न्यूनतम मजदूरी दर 1,035 रुपये प्रतिदिन होगी। यह सभी दरें 1 अक्टूबर से लागू होंगी।