नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को हरा सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच आज से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू हो रहा है। इस मैच को जीत भारत सीरीज अपने नाम करना चाहेगा। वहीं बांग्लादेश की कोशिश बराबरी के साथ इसका अंत करने की होगी। कानपुर में तीन साल बाद कोई टेस्ट मैच हो रहा है और इस मैच में विराट कोहली एक खास क्लब में शामिल हो सकते हैं।
विराट पहले मैच में बुरी तरह से फेल रहे थे। उम्मीद है कि वह दूसरे मैच में शतक जमाएंगे और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम करेंगे। एक खास शतक से चेन्नई टेस्ट मैच के हीरो रविचंद्रन अश्विन भी काफी करीब हैं। कानपुर में ये ऑलराउंडर भी अपने हिस्से कई रिकॉर्ड्स डाल सकता है। हम आपको बता रहे हैं, कानपुर में बनने वाले रिकॉर्ड्स के बारे में।