नई दिल्ली। सभी को उम्मीद थी कि कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा प्लेइंग-11 में कुलदीप यादव को मौका देंगे। लेकिन हैरानी की बात ये है कि अपने घर में कुलदीप को मौका नहीं मिला है। वह दूसरे मैच में भी पानी पिलाते हुए नजर आएंगे। रोहित ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और बताया कि उन्होंने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
यानी कानपुर टेस्ट में भी वही टीम चुनी गई है जो चेन्नई टेस्ट मैच में थी। टीम संयोजन में तीन तेज गेंदबाज हैं तो दो स्पिनर हैं। इसी संयोजन के साथ भारत चेन्नई में उतरा था।