नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स को गौतम गंभीर का विकल्प मिल गया है। आईपीएल की मौजूदा विजेता ने वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर और लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े रहे ड्वेन ब्रावो को टीम का मेंटर नियुक्त किया है। ब्रावो चेन्नई के गेंदबाजी कोच थे। उन्होंने आज ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का एलान किया और इसके कुछ ही देर बाद केकेआर ने उन्हें अपना मेंटॉर बनाने की जानकारी दी।
गौतम गंभीर की मेंटरशिप में केकेआर ने आईपीएल-2024 का खिताब जीता था। इसके बाद गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बन गए। तब से केकेआर को उनके विकल्प की तलाश थी। ब्रावो कैरिबियन प्रीमियर लीग में नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी की टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स से ही खेलते थे।