कानपुर। यहां एक साइकिल वाला भी मर्सिडीज को हाथ दिखाकर रोकता है और उसके सामने से निकल जाता है। यहां हर आदमी अपने आप में बकैत है। जी हां हम बात कर रहे हैं गंगा किनारे बसे कानपुर शहर की। यहां जब भी कोई मैच होता है तो सभी अपने लोकल हीरो को देखने उमड़ पड़ते हैं। शुक्रवार से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा और इस बार ये ‘लोकल हीरो’ हैं कुलदीप यादव।
बड़ा सवाल है कि क्या कुलदीप अपने घरेलू मैदान पर खेलेंगे तो जवाब हां में मिलता दिखाई देता है। ग्रीन पार्क में बुधवार दोपहर को अभ्यास के लिए जब भारतीय टीम पहुंची तो कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा सबसे पहले पिच देखने पहुंचे और काफी देर तक दोनों के बीच टीम संयोजन को लेकर मंत्रणा हुई।