11:51 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

IND vs BAN: कानपुर में युवा जोश से भरी नजर आ सकती है भारतीय टीम, प्‍लेइंग 11 में हो सकते हैं चार बड़े बदलाव

कानपुर। 27 सितंबर से ग्रीनपार्क पर भारत और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम में युवा खिलाड़ी यश दयाल, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान और लोकल ब्वाय चाइनामैन कुलदीप यादव को अंतिम एकादश को मौका दे सकती है।

चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ 280 रनों की बड़ी जीत के बाद कोच गंभीर दूसरे टेस्ट में युवा खिलाड़ियों के साथ अनुभव के तालमेल का प्रयोग कर सकते हैं। चेन्नई टेस्ट में कोच ने तेज गेंदबाज आकाश दीप को मौका दिया। आकाश ने पहली पारी में पांच ओवर में 19 रन देकर दो विकेट चटकाए। वहीं, दूसरी पारी में किफायती गेंदबाजी करते हुए छह ओवर में 20 रन ही दिए।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

नहीं रूक रहा ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला, बिग बैश लीग में मचा रहे हैं तबाही

बिग बैश लीग में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। 19, जनवरी …