11:51 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

नींद भरी आंखों के साथ पापा Ranbir Kapoor की गोद में नजर आईं Raha, दादी ने चूमा तो चहक उठी बेबी

नई दिल्ली। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा (Raha Kapoor) इस समय बॉलीवुड किड्स में सबसे प्यारा बच्चा है और इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है। राहा की पॉपुलैरिटी उनके बड़े होने के साथ साथ और भी बढ़ रही है। राहा के चेहरे का सबसे बड़ा अट्रैक्शन उनकी प्यारी आंखे हैं। इसके अलावा वो खूबसूरती में मम्मा आलिया की पूरी टू कॉपी हैं। हर कोई इस प्यारे से बच्चे की एक झलक पाने को तरसता है।

पेरिस फैशन वीक से लौटा परिवार
हाल ही में आलिया पेरिस फैशन वीक से वापस लौटी हैं जहां उन्हें अपनी फैमिली के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उनके साथ नीतू कपूर भी थीं। एयरपोर्ट पर बाहर निकलते वक्त का उनका एक वीडियो सामने आया है जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। अलग-अलग गाड़ियों में बैठने के लिए जाते समय नीतू कपूर अपनी पोती राहा कपूर को किस करती नजर आईं। आलिया भट्ट का पेरिस फैशन वीक में हौसला बढ़ाने के लिए उनका पूरा परिवार वहां मौजूद था।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …