नई दिल्ली। Bigg Boss 18: कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 18वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। सलमान खान के इस शो के लिए कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं। इनमें टीवी इंडस्ट्री के मशहूर सितारों से लेकर बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां तक शामिल हैं। इस बीच पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ की एक एक्ट्रेस का नाम भी शो के लिए कन्फर्म बताया जा रहा है।
हर दिन बीतने के साथ ही ‘बिग बॉस 18’ को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ती जा रही है। हाल फिलहाल में चाहत पांडे, निया शर्मा, शिल्पा शिरोडकर, धीरज धूपर, शोएब इब्राहिम जैसे सितारों का नाम शो के लिए सामने आया है। श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की मौसी पद्मिनी कोल्हापुरे को भी ‘बिग बॉस 18’ का कंटेस्टेंट बताया जा रहा है। अब इस लिस्ट में ‘अनुपमा’ की बेटी का नाम भी शामिल हो गया है।