नई दिल्ली। तृप्ति डिमरी फिल्म एनिमल में अपने ‘जोया भाभी’ के किरदार से काफी ज्यादा फेमस हो गईं। इस फिल्म के बाद से अभिनेत्री ने बैक टू बैक कई फिल्में साइन कीं। एनिमल से पहले तृप्ति कला, लैला मजनू और बुलबुल जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं लेकिन इससे उनको वो पॉपुलैरिटी नहीं मिली जोकि जोया के एक छोटे से किरदार ने उन्हें दी।
अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक सेशन के दौरान बात कि उन्होंने फिल्म एनिमल क्यों की और इससे जोया का रोल उन्हें क्यों पसंद आया। तृप्ति इंडिया टुडे मुंबई कॉन्क्लेव 2024 का हिस्सा बनीं और उन्होंने “स्ट्रगल्स टू स्टारडम: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ माई बॉलीवुड ब्रेकथ्रू” सेशन में बात करते हुए अपनी स्ट्रगल स्टोरी शेयर की।