11:49 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

7 सर्जरी करवाने के बाद भी डिगा नहीं Chander Prakash का हौसला, KBC 16 को मिला अपना पहला करोड़पति

नई दिल्ली। कौन बनेगा करोड़पति 16 एक ऐसा रियलिटी शो है जिसे हर जेनरेशन के लोग पसंद करते हैं। इस सीजन का प्रसारण 12 अगस्त, 2024 से शुरू हुआ था जिसे इस बार भी अमिताभ बच्चन ही होस्ट कर रहे हैं। इसका हर एक एपिसोड बहुत ही अधिक दिलचस्प और मजेदार होता है क्योंकि कई बार बिग बी ऑडियंस से जो बाते करते हैं उसे काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इसकी छोटी-छोटी क्लीपिंग भी इंटरनेट पर खूब वायरल होती है।

क्या है चंद्र प्रकाश की उम्र
अब आखिरकार इस शो को अपना पहला करोड़पति मिल गया है। सोनी लिव ने इसका एक प्रोमो शेयर किया है। जम्मू-कश्मीर के रहने वाले 22 साल के चंद्र प्रकाश ने इस क्विज शो में एक करोड़ रुपये की बड़ी रकम जीत ली है। हॉट सीट पर मौजूद चंद्र प्रकाश की धड़कने उस वक्त तेज हो गईं जब वो एक के बाद एक सभी सवालों का सही जवाब देते हुए 1 करोड़ की राशि जीत चुके थे। इसके बाद उनके लिए 7 करोड़ का जैकपॉट प्रश्न भी खुला।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …