मुंबई। ठाणे जिले के बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले के आरोपित की पुलिस मुठभेड़ में हुई मौत की जांच सीआईडी कर सकती है। ठाणे पुलिस ने सीआईडी को पत्र लिखकर इस मामले की जांच करने का अनुरोध किया है। सोमवार शाम को पुलिस वैन में हुई मुठभेड़ में यौन उत्पीड़न का आरोपित अक्षय शिंदे मारा गया था।
न्यायिक जांच की मांग
उसकी मौत पर उसके परिवार के अलावा विपक्षी दलों द्वारा भी कई सवाल उठाए जा रहे हैं। विपक्ष इस मामले की न्यायिक जांच की मांग कर रहा है। अक्षय शिंदे को सोमवार शाम उसकी दूसरी पत्नी द्वारा उसके खिलाफ दर्ज कराए गए एक यौन उत्पीड़न के मामले की जांच के लिए तलोजा जेल से बदलापुर ले जाया जा रहा था।