लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अमेरिका के तीन दिवसीय सफल दौरे के लिए बधाई दी है। उन्होंने अमेरिका में प्रधानमंत्री की कूटनीति की सराहना करते हुए कहा है कि इस दौरे ने वैश्विक मंच पर भारत की छवि को सशक्त, सकारात्मक बनाया है। साथ ही यह दौरा ‘ब्रांड भारत’ को विश्वसनीय बनाने वाला सिद्ध हुआ है।
उन्होंने कहा है कि क्वाड लीडर्स समिट में आयोजित ‘कैंसर मूनशॉट’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए 7.5 मिलियन डॉलर की सहायता और 40 मिलियन वैक्सीन खुराक देने की प्रतिबद्धता जताई है। एक ऐतिहासिक सहयोग के तहत, अमेरिकी सेना और भारत ने मिलकर शक्ति सेमीकंडक्टर विनिर्माण संयंत्र शुरू किया है। क्वाड समूह के भीतर अपनी तरह की यह पहली साझेदारी भी है।