नई दिल्ली। निकोलस पूरन इस समय वो नाम है जो टी20 में रनों की बरसात करने के लिए जाना जाता है। पूरन की आदत हो गई है कि वह गेंदबाजों का बुरा हाल करें। रविवार रात फिर पूरन ने वही किया। जमकर रन कूटे और कैरिबियन प्रीमियर लीग में तूफानी पारी खेल अपनी टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स को सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियोट्स के खिलाफ जीत दिला दी।
सेंट किट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 193 रन बनाए थे। नाइट राइडर्स ने पूरन की तूफानी पारी के दम पर 18.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया।