नई दिल्ली। आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20I सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि चयनकर्ताओं ने सबसे अनुभवी खिलाड़ी एंड्रयू बालबर्नी को टी20 टीम से ड्रॉप कर दिया है। हालांकि, वह वनडे सीरीज में पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे।
गौरतलब हो कि आयरलैंड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ यूएई में तीन टी20 और दो वनडे मैच की सीरीज खेलनी है। इसका आगाज 27 सितंबर से होगा। जून में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद आयरलैंड की टीम इस सीरीज से वाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करेगी।