नई दिल्ली। ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन में कौन ज्यादा बदकिस्मत है, के सवाल पर पीयूष चावला ने जवाब दिया। चावला ने कहा कि दोनों दोस्त हैं। पीयूष चावला ने आगे कहा कि ये मुश्किल सवाल है। मैं उन्हें बदकिस्मत नहीं कहूंगा।
भारत में कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो बेहतरीन काबिलियत रखते हुए भी टीम का हिस्सा नहीं बन पाते हैं। इन्हीं में से ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन शामिल हैं। दोनों ही बल्लेबाजों के बाद गजब का टैलेंट हैं और कई बार इसे साबित भी किया है लेकिन इसके बावजूद इन दोनों को भारतीय टीम में कम ही जगह मिलती है।